Friday, December 24, 2010
कांग्रेस को हिन्दू मुसलमानों के दुःख दर्द से कुछ लेना देना नहीं # जावेद malik
राष्ट्र भक्त संगठनो के प्रयासों से देश में बढती हुई हिन्दू मुस्लिम एकता से फ़िलहाल कांग्रेस बोखला चुकी है ! यही वजह है की उसके महामंत्री राहुल गाँधी जैसे नेता भी बकवास व भड़काऊ बयाँ दाग कर हिन्दू और मुसलमानों को बद्काने की कोशिश कर रहे है ! लेकिन देश का हिन्दू और मुस्लमान दोनों यह जान चुके है कि कांग्रेस अपना उल्लू सीधा करने की खातिर वक्त वक्त पर इस तरह की कवायद करती है ! आज जो कांग्रेस मुसलमानों का रहनुमा बनने का सपना दिखा रही है उसके ६० साल के राज़ में भी भारत का मुस्लमान कोई खास तरक्की हासिल नहीं कर सका है यह किसी से छिपा नहीं है हिन्दू मुसलमानों की बढती एकता से कांग्रेस की लुटिया लगातार डूब रही है ! यही वजह है कि कांग्रेस कि हवाइया उड़ रही है और अब वो राष्ट्र भक्त संगठनों को भड़का कर व उन्हें चुनौती देकर देश में दहशत गर्दी का माहोल बनाना सोच रही है जो कि मुल्क के लिए खतरा है ! जावेद मलिक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment